News portals-सबकी खबर (शिमला)
बताया जा रहा है की आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा | 13 दिसंबर तक अब मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश में अब धूप खिलने के आसार हैं। धूप खिलने से दिन के समय अब मौसम सुहावना बना रहेगा। हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के बाद मौसम खुलने से दिन के वक्त धूप का खिलना शुरू हो गया है। धूप खिलने से दिन के समय जहां मौसम सुहावना बना रहता हैं, तो वहीं रात के समय तापमान में भारी गिरावट आ गई है। ऐसे में रात के समय लोगों को कड़कती सर्दी से दो चार होना पड़ रहा है। प्रदेश के तीन शहरों में तापमान माइनस में आ गया है।
इनमें लाहुल-स्पीति जिला के केलंग में न्यूनतम तापमान -8.9 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में न्यूनतम तापमान -2.2 और मनाली का न्यूनतम तापमान -0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राजधानी शिमला के कुफरी में न्यूतनम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हिमाचल में बारिश व बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश की चोटियां निखर आई हैं। धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया है। सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक बाहरी राज्यों से शिमला, मनाली धर्मशाला और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे है। मनाली और शिमला में सैलानियों की भीड़ काफी ज्यादा हो गई है।
Recent Comments