News portals-सबकी खबर (धर्मशाला )
शुक्रवार को तपोवन धर्मशाला के शीतकालीन सत्र के पहले दिन देवभूमि क्षेत्रीय संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर लेकर विधानसभा परिसर तपोवन से करीब 1 किलोमीटर पीछे प्रदेशभर से सैकड़ों लोग ने आंदोलन किया । विधानसभा परिसर का घेराव करने की कोशिश की गई प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए और तपोवन विधानसभा परिसर के बाहर पहुंच गए कुछ प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा परिसर के भीतर घुसने की कोशिश की ।
हालाँकि आंदोलन के समय अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा ,पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछारें कर दी |प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं |
प्रदर्शनकारीयो ने विधानसभा परिसर पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों से बात की लेकिन वह स्वर्ण आयोग की घोषणा पर अड़े रहे ,सीएम ने बजट सत्र का वक्त मांगा लेकिन प्रदर्शनकारियों नहीं माने ,विधानसभा में पूरी सरकार बंधन बनने जैसे हालात बने हुए थे | विधानसभा से बाहर जाने वाला एक ही रास्ता है जो प्रदर्शनकारियों के कब्जे में था ,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सिर्फ मध्यप्रदेश में स्वर्ण आयोग है सरकार ने प्रदेश में गठन के आयोग को स्वीकार किया है बजट सत्र में एक्ट का प्रावधान करके स्वर्ण आयोग का गठन किया जाएगा
बता दें कि इससे पहले पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को जोरावर स्टेडियम से आगे नहीं जाने दिया स्वर्ण समाज ने मांग रखी कि जब तक प्रदेश सरकार स्वर्ण आयोग का गठन नहीं करेगी तब तक वहीं पर धरना प्रदर्शन करेंगे | इसके अलावा उन्होंने हर की पौड़ी से लाएगी गंगाजल से प्रदेश के सभी विधायकों का शुद्धिकरण करने की बात कही ,स्वर्ण समाज के लोग इस बात पर अड़े रहे कि या तो वह विधानसभा में जाकर सभी विधायकों का शुद्धीकरण करेंगे या फिर मुख्यमंत्री सहित सभी विधायकों को जोरावर स्टेडियम में शुद्धिकरण के लिए आना होगा ऐसा न करने की स्थिति में उन्होंने स्टेडियम से धरना प्रदर्शन को बंद नहीं करने की चेतावनी दी थी |
Recent Comments