News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)
दिनांक 13/12/2021 दिन सोमवार सुबह 11:00 बजे को आम आदमी पार्टी ने धर्मशाला स्त्र के दौरान मंहगाई व बेरोजगारी पर सरकार का घेराब करेगी ।जिसमे मुख्य तौर पर प्रदेश प्रभारी श्री रत्नेश गुप्ता ,पटेल नगर विधायक श्री राजकुमार आनंद ,ऑब्जर्वर श्री सचिन राय हिमाचल प्रदेश ,ऑब्जर्वर श्री दिशांत कपिल, महिला विंग सहायक श्री मति मालविका साहनी अध्यक्ष अनूप केसरी हिमाचल प्रदेश की अगुवाई में समस्त हिमाचल आम आदमी पार्टी ने हिस्सा लिया व जोरदार प्रदर्शन करेंगे ।इस पर राजीव अम्बिया राज्य प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए में सीधे मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि यह पक्ष व विपक्ष दोनों ही बेरोज़गार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहें है
आज सरकार रिटायर्ड लोगों को दोबारा नॉकरी पर रखने की बात करती है । जबकि सूबे में पंजीकृत 15लाख के करीब बेरोजगार है रोजगार देने पर पूरी तरह से विफल रही यह सरकार आज पढ़े- लिखे युवाओं का शोषण उनको आउट सोर्स पर रख व अनुबन्द के तहत और पेंशन न देकर घोर अन्याय कर रही है । हिमाचल सरकार आज तक क्यों निम्नतम आय प्रति व्यक्ति निर्धारित नही कर पाई ? चंद मुठी भर लोगो को अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए यह नई नई नितियां बनाकर आज युवा पीढ़ी को खत्म कर रही है ।कभी मल्टीपर्पज वर्कर तो कभी आउट सोर्स के नाम पर आज तक इन दोनों पार्टीयों ने भोले भाले लोगों को लूटा है । आज कुछ सरकार को 15 लाख के करीब बेरोजगार नही दिख रहे क्या भाजपा सरकार चला रही है या कम्पनी ?अनुबंध के नाम पर बेरोजगारों को ठग कर दोनों पार्टीयों ने अपने फायदे के लिए कर्मचारियों व बेरोजगारों के साथ अन्याय किया है । सरकार जबाब दे कि क्यों आज हिमाचल में क्लर्क के टेस्ट की फीस हजारों रुपयों में ली जाती है ।
टेस्ट के नाम पर क्यों सरकार बेरोजगारों से करोड़ों रुपये उगाही करती है ।क्यों आजतक बैकडोर नियुक्तियों पर जोर दिया गया । यदि सरकार ने यही कारण है तो यह बताए कि सुबोर्डिनेट बोर्ड व सर्विस कॉमिशन का रोल क्या है आखिर हिमाचल में?सरकार ने आज तक तरह तरह की पालिसी बनाकर हिमाचल को लूटा है पढ़े लिखे बेरोजगारों के साथ धोखा करती आई यह दोनों पार्टीयां सत्ता के नशे में चूर है पर आज आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में युवाओं के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आने वाले समय मे सरकार की इन नीतियों पर इनको सदा चेताया जाएगा ।आम आदमी पार्टी दिल्ली व हिमाचल प्रदेश हिमाचल वासियों के साथ खड़ी है । आने वाले समय मे आगामी 2022 के चुनाबों को देख आम आदमी पार्टी यह वायदा करती है कि यदि सूबे की जनता यदि उनपर भरोसा करती है तो हर बेरोजगार के साथ न्याय किया जाएगा व उनके वभीषय को सुरक्षित किया जाएगा।व समस्त हिमाचल से आग्रह करती है कि सरकार के खिलाफ इस रैली में हिस्सा लेकर बेरोजगारी के विरुद्ध हो रहे महायज्ञ में आहुति डालें। आप सभी समस्त हिमाचल वासी इस सत्याग्रह के लिए सादर आमंत्रित हैं ।
Recent Comments