News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में करीब 30 लाख की लागत से बनने वाला मुख्यमंत्री लोक भवन का निर्माण कार्य आगामी मार्च माह तक तैयार हो जाएगा। इस भवन का औपचारिक शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गत माह नौहराधार प्रवास के दौरान किया गया था तथा इसका निर्माण कार्य इस साल अप्रेल माह से शुरू हो गया था। इसके अलावा संगड़ाह में 10 साल से लंबित अस्पताल भवन, बोरली-सीऊं मार्ग व किंकरी देवी पार्क आदि परियोजनाओं का निर्माण कार्य भी विभाग के अनुसार 90 से ज्यादा हो चुका है। 13 अक्टूबर 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल द्वारा सीएससी अथवा अस्पताल भवन संगड़ाह का शिलान्यास किया गया था और तब से अब तक भवन निर्माण लंबित होने के चलते इसकी लागत साढ़े 5 करोड़ से साढ़े़ 7 करोड़ पहुंच चुकी है।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार यहां केवल बिजली, पानी व लिफ्ट की व्यवस्था होना व फर्निशिंग जैसे काम ही शेष बचे हैं। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी की देवी की स्मृति में संगड़ाह महाविद्यालय के समीप गत 2 वर्षों से 27 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का निर्माण कार्य भी 90 फ़ीसदी से ज्यादा हो चुका है, हालांकि, इसके निर्माण कार्य की उपायुक्त सिरमौर से शिकायत किए जाने के बाद इन दिनों छानबीन चल रही है। जानकारी के मुताबिक अगले वर्ष इन तीन परियोजनाओं के अलावा वर्ष 2016 से लंबित 8 करोड़ 78 लाख की लागत से बनने वाली बोरली-सीऊं सड़क भी विभाग के अनुसार आगामी मार्च माह तक तैयार हो जाएगी। क्षेत्र के भाजपा नेताओं के अनुसार आगामी मार्च अथवा अप्रेल माह मे मुख्यमंत्री से क्षेत्र मे इस तरह की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन करने का समय लिया जाएगा।
कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, 30 लाख की लागत का मुख्यमंत्री लोक भवन मार्च 2022 तक तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, किंकरी देवी पार्क का निर्माण मौजूदा बजट के मुताबिक लगभग पूरा हो चुका है तथा यहां केवल मैदान को समतल करने तथा बैंच लगाए जाने संबंधी कार्य शेष है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि, अस्पताल भवन के लिए जल्द स्वास्थ्य विभाग से 2 करोड़ का रिवाइज्ड बजट मिलने की उम्मीद है तथा ठेकेदार अथवा कंस्ट्रक्शन कंपनी को जल्द उक्त भवन तैयार करने को कहा जा चुका है।
Recent Comments