News portals-सबकी खबर (मंडी)
हिमाचल के मंडी जिला में कोटली क्षेत्र के लागधार में वापस लौट रही बारातियों की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे दूल्हे के रिश्तेदारी में लगे नाना की मौत हो गई है। जबकि दुल्हे के पिता व मामा समेत चाचा गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायल नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचाराधीन है। हालांकि घायलों का पहले मंडी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया था। इसके उपरांत नेरचौक मेडिकल कालेज रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मंडी जिला के कोटली क्षेत्र से बारात बल्ह क्षेत्र से कुम्हारड़ा गांव गई हुई थी। बारात कुम्हारडा शनिवार शाम को गई थी। रात को ही शादी की रस्में पूरी होने के बाद बारात सुबह लौट रही थी कि लागधार के पास हादसे का शिकार हो गई।
कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। क्षेत्र के लोगों को जैसे ही घटना का पता चला, तो लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। मृतक की पहचान रिटायर कैप्टन रूप सिंह गुलेरिया पुत्र दास गांव पुत्र दास राम गांव दयारी पोस्ट आफिस टिली (केहनवाल) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में जनक सिंह, यादव सिंह राणा और सुभाष चंद शामिल है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि कोटली क्षेत्र में लौट रही एक बारात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्रिहोत्री ने की है।
Recent Comments