News portals-सबकी खबर (कुल्लू)
अब प्रदेश में भी शुरू होने जा रहा है ऑनलाइन पर्ची सिस्टम जिला कुल्लू बना प्रदेश का पहला ऐसा क्षेत्र जहा ऑनलाइन पर्ची सुविधा उपलब्ध होंगी। कुल्लू जिले में यह सेवा मंगलवार से शुरू होगी। पर्ची के लिए मरीजों या उनके तीमारदारों को क्षेत्रीय अस्पताल की वेबसाइट www.kulluhospital.com पर पंजीकरण करना होगा। यह वेबसाइट स्वास्थ्य विभाग ने स्वयं बनाई गई है जो आसानी से मोबाइल फोन पर खुल जाएगी। मोबाइल फोन पर पंजीकरण नंबर आएगा, जो अस्पताल में आते समय ऑनलाइन ओपीडी काउंटर पर मरीजों को दिखाना होगा। ऑनलाइन पर्ची काउंटर पर सुबह 8:00 बजे से पहले ही मरीजों की पर्ची कट जाएगी,
जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचते ही ओपीडी में जा सकेंगे।स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम का फायदा यह होगा कि पर्ची बनवाने के लिए अब घंटों लंबी कतारों में खड़े नहीं होना पड़ेगा। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया जिले के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक ऑनलाइन पर्ची सेवा की वेबसाइट बनाई है। अब मरीज अपने घर से ही वेबसाइट पर पंजीकरण कर अपनी पर्ची बना सकते हैं। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में रोजाना 500 से 600 के बीच ओपीडी होती है। मरीजों को घंटों तक लाइनों में ही खड़ा रहना पड़ता था। पोर्टल पर बताना होगा- किस दिन आना है अस्पताल मरीजों को अपना उपचार करवाने के लिए किस दिन अस्पताल आना है, यह सब पोर्टल पर लिखना होगा। इसमें नाम, उम्र व पते सहित अन्य जानकारी देनी होगी।
Recent Comments