News portals-सबकी खबर (हिमाचल प्रदेश)
विधानसभा परिसर तपोवन से करीब एक किलोमीटर तक मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने इन्हें रोक दिया| इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसमें कई पुलिस कर्मियों व युवा कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। एक महिला पुलिस कर्मी भी घायल हुई है। धक्कामुक्की के दौरान एक युवा कार्यकर्ता बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। घायल को एंबुलेंस में अस्पताल भेजा गया|
प्रदेश के
इस दौरान काफी देर तक युवा कार्यकर्ताओं व पुलिस के बिच गतिरोध बना रहा।युवा कार्यकर्ता विधानसभा घेराव पर अड़े रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इसके बाद युवा कार्यकर्ता पुलिस की ओर से लगाए बैरिकेड के पास धरने पर बैठ गए। इसके बाद डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल मौके पर पहुंचे और युवाओं की मांगों को सुना। इस दौरान युवाओ ने डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा। डीसी के आश्वासन के बाद युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन खत्म किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि युवा महंगाई, बेरोजगारी, पुरानी पेंशन व अन्य मुद्दों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी,
लेकिन इसी बीच कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की हुई है। वहीं, प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन को आज दो-दो ड्रोन का सहारा लेना पड़ा। मुकेश ने सदन में उठाया मामला उधर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने सदन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के आरोप का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। यह गलत हुआ है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि इस संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
Recent Comments