News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से धालटा कला मंच के कलाकारों द्वारा सोमवार को उपमंडल संगड़ाह की बाऊनल व रेडली पंचायत में नुक्कड़ नाटक “संत वाणी’ के माध्यम से हिमाचल सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। दल द्वारा प्रस्तुत सिरमौरी नाटियों की भी दर्शकों ने सराहना की। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेटी के विवाह पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51,000 ₹ की राशि प्रदान करने संबंधी जानकारी विस्तार से दी गई।
कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से हिमकेयर योजना के अर्न्तगत 5 लाख रुपये तक का मुक्त स्वास्थ्य लाभ देने की बात भी बताई गई। नुक्कड़ नाटक मे विद्यादत्त धालटा, सुदर्शन दिवाना, रोजेश, शीशु, प्रिया व मोनिका आदि के अभिनय व संवादो की दर्शकों ने सराहनक की। नाटक मे लोगों से आग्रह किया कि, वर्ष 2022 के लिए हिमकेयर कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है। कलाकारों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह व मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आदि पर भी जानकारी लोगों को दी।
कार्यक्रम के अंत में कलाकारों ने ’’जो बात कही हमने, तुम भी समझ लेना’’ स्मूह गान से नशा न करने का संदेश दिया। कलाकारों ने गांव-गांव में नशा निवारण समितियों का गठन करने व अपने आस-पास नशीले पदार्थों को बेचने वालो की सूचना पुलिस को देने का भी आग्रह किया।
Recent Comments