News portals-सबकी खबर (सोलन)
बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्थानीय कारोबारियों को स्नो प्वाइंट जाने से रोक दिया, जबकि पर्यटक वाहनों को जाने दिया जा रहा था। मनाली के स्नो प्वाइंट में कारोबार करने वाले पर्यटन व्यवसायियों ने गुरुवार को सोलंगनाला में चक्का जाम किया। सोलंग बैरियर पर एकत्रित होकर कारोबारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इससे गुस्साए लोग सोलंग बैरियर पर एकत्रित होकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। स्थानीय विधायक एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर पर्यटन व्यवसायियों से बात की। इसके बाद प्रदर्शनकारी हटे और यातायात बहाल हुआ।एक दो दिन में प्रशासन और पर्यटन व्यवसायियों की बैठक होगी।
तमाम मसलों को सुलझा दिया जाएगा। चक्का जाम की वजह से लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसाय बढ़ गया है। सोलंगनाला, धुंधी और अटल टनल के साउथ और नार्थ पोर्टल तक कई लोग पर्यटन कारोबार कर रहे हैं। हर रोज सैकडों लोग कारोबार के लिए विभिन्न क्षेत्रों को जाते हैं।गुरुवार सुबह भी जैसे ही पर्यटन व्यवसायी अपने गंतव्यों के लिए जाने लगे, तो उन्हें सोलंगनाला में रोक दिया गया।
वहीं गोविंद सिंह ठाकुर शिक्षामंत्री एवं स्थानीय विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों पर्यटन कारोबारियों की कुछ समस्याएं थीं, जो होनी नहीं चाहिए थीं। मुझे लगता है कि प्रशासन और पर्यटन कारोबारियों के बीच कुछ कम्युनिकेशन गेप भी रहा होगा। लोगों की मांग थी कि अटल टनल तक पर्यटन से जुड़ी तमाम गतिविधियां सुचारु रूप से चलनी चाहिएं। इसमें स्थानीय लोगों को कोई रोक-टोक नहीं होनी चाहिए। कोठी में लगे बैरियर को हटाकर गुलाबा में लगाया जाए, ताकि इस ओर भी पर्यटन गतिविधियां हो।
Recent Comments