News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
हिमाचल प्रदेश के गोपालपुर चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए रविवार के दिन भी खोलने का फैसला लिया है। इसलिए पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही चिड़ियाघर को संचालित किया जाएगा। अब गोपालपुर चिड़ियाघर रविवार को नहीं, सोमवार को बंद रहेगा। पर्यटक रविवार को ज्यादातर यहां पहुंचते हैं। इसलिए इसे रविवार को बंद करने का फैसला लिया गया था। वन्य जीव विभाग ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण चिड़ियाघर को रविवार के दिन बंद कर दिया था। कोरोना से पहले चिड़ियाघर रविवार को खुला रहता था और सोमवार को बंद रहता था।
अब पुरानी व्यवस्था फिर से लागू होगी। गोपालपुर चिड़ियाघर में करीब दो दर्जन पक्षी और पशुओं की प्रजातियां हैं।इसमें शेर, चीता, हिरण, मोर, मोनाल, बारहसिंगा, कछुआ, लव बर्ड, समेत कई प्रजातियां हैं। यह चिड़ियाघर साढ़े नौ हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है।
वन्य जीव विभाग हमीरपुर के डीएफओ राहुल एम. राहणे ने कहा कि चिड़ियाघर रविवार के दिन खुला रहेगा और सोमवार को बंद रहेगा। कोरोना काल से पूर्व यह व्यवस्था लागू थी। कोरोना के कारण रविवार के दिन चिड़ियाघर को बंद रखना पड़ा था। कोरोना के मामलों में अब कमी आई है।
Recent Comments