News portals-सबकी खबर (शिलाई)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में इन दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर चल रहे हैं जिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा इकाइयां स्थापित हैं। गत दो दिनों में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक सिरमौर एवं प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य रामभज शर्मा ने इन दो दिनों में करीब सात शिविरों का जहां औचक निरीक्षण किया। वहीं इन शिविरों में समन्वयक की भूमिका निभाकर शिविर में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को इस योजना का मुख्य उद्देश्य तथा जानकारियां बताई।
रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 एवं 18 दिसंबर से जिन स्कूलों में शिविर लगे हैं उनमें रावमा विद्यालय (बाल) पांवटा साहिब, मानपुर देवड़ा, रावमा विद्यालय बनकला, रावमा विद्यालय जमटा, रावमा विद्यालय (बाल) नाहन, कोलर तथा रावमा विद्यालय शिवपुर शामिल हैं।सभी विद्यालयों में सात दिवसीय विशेष शिविर सुचारू रूप से चल रहे हैं|बौद्धिक सत्र के दौरान इन सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्वयंसेवकों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का संपूर्ण इतिहास,
एनएसएस स्वयंसेवियों की पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में भूमिका, एनएसएस और सामुदायिक भागीदारी, कोविड काल में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ एनएसएस स्वयंसेवियों की भूमिका, ड्रग एडिक्शन, आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की भूमिका एवं उनका योगदान, महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का योगदान जैसे विषयों को सांझा कर स्वयंसेवकों को बतौर रिसोर्स पर्सन विस्तृत जानकारी दी।
Recent Comments