News portals-सबकी खबर (नाहन)
प्रदेश के जिला सिरमौर में पर्यटकों व आम लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में लोक निर्माण विभाग व पर्यटन विभाग की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने की। इस बैठक में सिरमौर की मुख्य जिला सड़कों, प्रमुख ग्रामीण सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गों को चयनित किया गया, जिसमें सोलन से मिनस सड़क, राजगढ़ से नेरीपुल-छैला, राजगढ़-हरिपुरधार से रेणुका,
दोसड़का नाहन से रेणुका, डलयाणु-नैनीधार गत्ताधार से शिलाई, गत्ताधार से जीवणीधार व पबियाना से सैर-जगास की राज्य मार्ग सड़कों का चयन किया गया, जोकि मुख्यत: पर्यटन व यातायात की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। बैठक के दौरान जिला में यात्रियों को बेहतर गुणवत्ता वाली सड़क सुविधा प्रदान करने, जिला में तत्त्काल रखरखाव की आवश्यकता वाली सड़कों को दुरुस्त व जिला के सभी मुख्य पर्यटक स्थलों को सड़क मार्ग से जोडऩे को लेकर चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि कुम्हारहट्टी से नाहन, लालढांग से रोनहाट व कालाअंब से पांवटा साहिब को जोडऩे वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इन सड़कों के अतिरिक्त सराहां से चंडीगढ़ वाया मोरनी हिल सड़क व बर्मापापड़ी से माजरी-पालियों, खजूरना से सुकेती-कालाअंब-त्रिलोकपुर, बनेठी से बागथन-राजगढ़-चंदोल की सड़कों में भी बेहतर राइडिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इन सड़कों का भी चयन किया गया है।
Recent Comments