News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
पीड़ित कारोबारी ने विजिलेंस में शिकायत कर आरोप लगाया की एसएचओ नीरज राणा ने उनसे 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी हैं|शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने एसएचओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी एसएचओ अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले ली। इसी बीच विजिलेंस की टीम उसे दबोचने के लिए बढ़ी तो वह अपनी कार में बैठ गया और टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए फरार हो गया।
फरार आरोपी एसएचओ नीरज राणा को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है। 24 घंटे बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। विजिलेंस और पुलिस की टीमें तलाश में जुटी हुई हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी प्रदेश उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी लगा सकता है।
योगराज चंदेल नादौन थाने के नए एसएचओ नियुक्त किए गए हैं। दरअसल, था कि एसएचओ नादौन नीरज राणा मवेशियों को पठानकोट ले जाने की अनुमति देने की एवज में 25,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। पैसा न देने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहा है।
Recent Comments