News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता हैं क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन| दिल्ली में लगाई गईं रोक के बाद भी सैलानियों ने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हिमाचल का रुख किया है। प्रदेश के अधिकांश प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होटल एडवांस पैक हो चुके हैं। सूबे में सैलानियों के प्रवेश पर किसी तरह की चेकिंग नहीं हो रही है। सैलानियों सहित स्थानीय लोग कई क्षेत्रों में बिना मास्क बेखौफ घूम रहे हैं।इसके अलावा 27 दिसंबर को सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में होने जा रही प्रधानमंत्री की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश अभी ओमिक्रॉन से अछूता है। वर्तमान परिस्थितियों के बीच अगर कहीं ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी तो हालात पर काबू पाना मुश्किल होगा। शिमला, मनाली, डलहौजी, कसौली, कुल्लू, धर्मशाला सहित कई अन्य पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं।25 से 31 दिसंबर तक बाहरी राज्यों के सैलानियों ने प्रदेश में होटलों की बुकिंग एडवांस में करवा ली है। पर्यटन निगम सहित निजी होटलों में इस दौरान विशेष आयोजन भी प्रस्तावित हैं। इसी बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है।
ऐसे में सैलानियों ने हिमाचल का रुख करने की तैयारियां कर ली हैं। प्रदेश में 25 दिसंबर से बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है।ऐसे में बर्फबारी के नजारे देखने के लिए भी सैलानियों का हिमाचल में आना तय है। इन परिस्थितियों के बीच कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी तैयारी नहीं की है। सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटी सरकार को समय रहते इसको लेकर बंदोबस्त करने की जरूरत है।
Recent Comments