News portals -सबकी खबर (रेणुका जी )
रेणुका बांध संघर्ष समिति की एक बैठक शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम की मौजूदगी में बांध प्रबंधन के साथ हुई। यह बैठक देर शाम बांध कार्यालय में आयोजित की गई है। इस दौरान विस्थापितों द्वारा गठित जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला, संयोजक एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, सह-संयोजक पूर्ण चंद शर्मा तथा कानूनी सलाहकार वरुण शर्मा आदि द्वारा उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम के साथ हुई बैठक में विस्थापितों की मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई। डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि सीसीपीए की परमिशन मिल गई है जिसको लेकर मंडी से पीएम मोदी द्वारा 27 दिसंबर को ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा।
उधर बांध विस्थापितों ने डीसी सिरमौर से बात करते हुए कहा कि 14 वर्षों का समय संघर्ष करते हुए हो गया है, लेकिन उनकी किसी भी मांग का कोई समाधान नहीं किया गया है और देश के प्रधानमंत्री रेणुका बांध का उदघाटन करने जा रहे हैं। पैरा-55 की मांग पर उपायुक्त ने जवाब दिया कि एक महीने के अंदर सभी को पैरा-55 की कॉपी दे दी जाएगी जिस परिवार की जितनी जमीन गई है उसकी पूरी डिटेल दी जाएगी। विस्थापितों ने कहा कि 2008-2009 में एसआईए सही ढंग से नहीं किया गया है। यदि एसआईए ठीक ढंग से हुआ है तो उसके बारे में बांध प्रबंधन लिखकर दें। उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि इस बारे में अलग से चर्चा की जाएगी।
Recent Comments