News portals-सबकी खबर (नाहन)
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल ने नाहन पंचायत को करोड़ों रुपए की सौगातें दी दीहैं। डाक्टर राजीव बिंदल ने नाहन पंचायत की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कांशीवाला-जाबल के बाग सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन लाने की घोषणा के साथ ही इस सड़क को स्तरोन्नयन के लिए रोड़ावाली में भूमि पूजन किया।डाक्टर राजीव बिंदल ने नाहन-जाबल का बाग-कंडईवाला मार्ग पर 1.47 करोड़ रुपए की लागत से गदपेला-दखाली में बनने वाले पुल की पट्टिका को विधिवत रूप से स्थापित किया।
डाक्टर राजीव बिंदल ने 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जाबल का बाग पशु औषधालय भवन के निर्माण का शिलान्यास भी किया। डाक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि बनोग-जाबल का बाग सड़क के 300 मीटर के भाग पर रुके हुए कार्य को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं और प्रदेश सरकार तथा सेना स्तर पर वार्ता जारी है। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना के भलगों टैंक पर करीब 37 लाख रुपए खर्च हुए हैं। डाक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि धारक्यारी पेयजल योजना के संवर्धन के लिए करीब 37 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धारक्यारी पेयजल योजना की पंपिंग मशीनरी को बदला जा रहा है। भलगों में 60 हजार लीटर का नया पेयजल भंडारण टैंक निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाहन पंचायत के धारक्यारी, कोटड़ी और खजूरना तीन पेयजल योजना के संवर्धन पर करीब एक करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, बीएमओ डाक्टर मोनिषा अग्रवाल व अन्य अधिकारी और संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Recent Comments