News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
रेणुकाजी बांध से विस्थापित होने वाले किसानों द्वारा गठित जन संघर्ष समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परियोजना के शिलान्यास समारोह के दौरान काला दिवस नही मनाया गया। विस्थापितों ने गत सप्ताह हालांकि अपनी मांगों को लेकर काले झंडे दिखाने व उग्र प्रदर्शन चेतावनी दी थी, मगर प्रशासन व स्थानीय भाजपा नेताओं से बातचीत के बाद उस प्रदर्शन को टाल दिया गया। जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने कहा कि, विस्थापितों की कई ऐसी मांगे हैं जिस पर सरकार द्वारा अब तक गौर नहीं किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि, गत 24 दिसंबर को 18 सूत्रीय मांगपत्र डीसी सिरमौर को सौंपा जा चुका है। योगेंद्र कपिला ने बताया कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ आगामी 2 जनवरी को बैठक करवाने का लिखित आश्वासन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने समिति को दिया है। उधर क्षेत्र के भाजपा नेताओं के साथ-साथ स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने भी रेणुकाजी बांध के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और विस्थापितों की मांगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाने की बात कही। राष्ट्रीय महत्व को इस महत्वपूर्ण परियोजना का काम बजट के अभाव मे पिछले करीब 30 सालों से शुरु नही हो सका था।
Recent Comments