News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
वन परिक्षेत्र संगड़ाह के रिजर्व फोरेस्ट खड़ाह मे अवैध कब्जे कर बनाई गई पशुशालाओं कै वन विभाग की टीम ने गिरा दिया है। भूमी से तीन लोगों के अवैध कब्जे हटाने के लिए मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी मे यह बड़ी कार्रवाई की गई। खड़ाह गांव के 3 प्रभावशाली लोगों ने करीब 30 साल पहले एक बीघा सरकारी वन भूमी पर कब्जा जमाया हुआ था तथा यहां दो जगहों पर पशुशालाए बनाई थी।
वन विभाग के आरओ संगड़ाह विद्यासागर, बीट गार्ड कैलाश चंद, बीओ बहादुर सिंह आदि की मौजूदगी मे पशुशालाएं गिराकर विभाग ने जमीन को कब्जे मे लिया। गौरतलब है कि, फोरेस्ट रेंज संगड़ाह मे पिछले 3 दशक मे कईं दबंग अथवा प्रभावशाली लोगों द्वारा खेत, मकान, पशुशालाएं व बागीचे बनाने के लिए अवैध कब्जे किए थे, जिनमे से उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अधिकतर हट चुकज हैं।
Recent Comments