News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन नगरी मनाली और लाहुल घाटी में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। अटल टनल, धुंधी और रोहतांग दर्रा में चार फुट बर्फबारी दर्ज की गई। लाहुल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में भी छह से सात ईंच तक बर्फबारी हुई है। मनाली आए पर्यटक स्नोफॉल के बीच मस्ती करते हुए देखे गए। सोलंगनाला की तरफ निकले सैलानियों को पलचान में ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। बर्फबारी के चलते मनाली के पर्यटक स्थलों तक पर्यटक नहीं पहुंच पाए। मनाली के मालरोड और नेहरूकुंड में मस्ती करते देखे गए। जिला प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए अटल टनल यातायात के लिए बंद कर दी है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि ऊंचे इलाकों का रुख न करें। वहीं, हिम-स्खलन के संभावित क्षेत्रों की ओर जाने से भी परहेज करें।
ऊंचेे क्षेत्रों में न जाएं
उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि अधिक बर्फ वाले इलाकों और हिम-स्खलन गिरने वाले संभावित क्षेत्रों का रुख न करें। एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने पर्यटकों से अपील की है कि वह मनाली व आसपास के क्षेत्र में ही सैरसपाटे का आनंद लें। उधर, होटलियर एसोसिएशन के चीफ पैटरन गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के बाद मनाली के पर्यटन कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है।
Recent Comments