News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करने से शहर की सड़कें दिन-प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही हैं, जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। यही नहीं शहरवासियों को आवागमन में भी दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन नगर परिषद अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पांवटा साहिब शहर में दुकानदारों ने नगर परिषद की सड़कों पर अतिक्रमण किया हुआ है। दुकानदारों ने नगर परिषद की जल निकासी नाली को उपर से पूरी तरह से बंद की हुई है, जिससे बरसात में पानी सड़कों पर ही इक्ठटा हो जाता है तथा लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
इसके साथ-साथ शहर का मुख्य बाजार गीता भवन से लेकर महर्षि वाल्मीकि चौक व विश्वकर्मा चौक तक व्यापारियों ने दुकान का सामान दुकानों के बाहर सड़कों पर ही रखा हुआ है, जिससे सड़कें पूरी तरह से सिकुड़ गई हैं। साथ ही रेहड़ी भी सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं, जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है तथा जाम लगा रहता है। इसके अलावा घर बनाने व दुकान बनाने का मैरिरियल भी कई-कई महीनों तक बाजार में ही पड़ा रहता है, जिस कारण जाम लग जाता है। जिसके कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है, लेकिन नगर परिषद इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।
पांवटा साहिब के निवासी प्रशांत, सुनील कुमार, निखिल, अशोक कुमार, अंशुल आदि ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में बस स्टैंड से लेकर गीता भवन से होते हुए महर्षि वाल्मीकि चौक तक व्यापारियों ने सड़क पर ही अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे शहर की सड़कें पूरी तरह से सिकुड़ गई हैं। दुकानदारों ने जल निकासी की नालियों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है। जिससे नालियों की सफाई करना भी सफाई कर्मियों को मुश्किल हो जाती है। साथ ही बरसात में पानी सड़कों पर खड़ा रहता है। इसके साथ-साथ दुकानदारों का सामान भी सड़कों के किनारों पर रख देते हैं, जिससे शहरवासियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
Recent Comments