News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
रामपुर घाट निवासी भाजपा नेता और समाजसेवी मदन मोहन शर्मा के नेतृत्व में डीएफओ से मिले तथा क्षेत्र में आ रही समस्या से अवगत कराया स्थानीय लोगों का आरोप है कि महेंद्र सिंह उर्फ गोलू सैनी पुत्र सोहनलाल हरियाणा और उत्तराखंड से ट्रैक्टर ला कर बिना लीज क्षेत्र में चलाने का काम करता है जिसको ग्रामीणों ने ऐसा करने से रोका जिसके बाद वह लोगों की झूठी शिकायत कर रहा है तथा लोगों को परेशान करने का कार्य कर रहा है
लोगों ने डीएफओ से मांग की कि ऐसे झूठी शिकायतों पर कार्रवाई ना की जाएराजेंद्र सिंह मनजीत सिंह गुरमीत सिंह धनवीर सिंह सैनी राकेश कुमार संतोष कुमार नेगी पोला बिल्ला शैलेंद्र कुमार प्रदीप कुमार जीत सिंह मीका विक्की गुलजार सिंह असलम ने बताया की ट्रैक्टर लीज में चलते हैं
और क्रेशर मालिक एम फार्म देते हैं फिर भी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट आकर चालान काटते हैं जो कि गलत है और कोई भी ट्रैक्टर बिना एम फार्म के नदी में नहीं जाता इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि गांव वाले क्रेशर के पास रहते हैं उनको शांति से कार्य करने दिया जाए
Recent Comments