News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश में प्रशासन द्वारा लागू किए गए सरकार के नियमों की अनुपालना को लेकर बुधवार देर शाम उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल के साथ नाहन शहर में छापेमारी की।निर्धारित समयसारिणी की अनुपालना को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ नाहन शहर के मुख्य बाजार में खुली दुकानों को स्वयं बंद करवाया तथा जिला सिरमौर के तमाम व्यापारियों का आह्वान किया कि प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग करें।
इस दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए बाजार बंद होने के साढ़े छह बजे के समय के बाद जो दुकानें खोली गई थी उन तमाम दुकानदारों को चेतावनी के साथ दुकानें बंद करवाई गई।इस दौरान उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम व एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने शहर के लोगों का आह्वान किया कि कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत आम लोगों का सहयोग आवश्यक है। दोनों ही अधिकारियों ने इस दौरान नाहन शहर के हिंदू आश्रम मार्ग, बड़ा चौक,
छोटा चौक व बड़ा चौक से गुन्नूघाट के बाजारों में दबिश दी तथा तमाम उन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाया जो निर्धारित साढ़े छह बजे के बाद खुले थे। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने कहा कि प्रशासन के निर्देश के बाद जिला सिरमौर में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
Recent Comments