News portals-सबकी खबर (सोलन)
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में व उसके आसपास के क्षेत्रों में लोहड़ी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। लोहड़ी का त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे ही बाजारों में चहल-पहल भी बढऩे लगी है। मौसम की भारी बारिश और कड़ाके की ठंड के साथ खरीददारों की आमद से बाजारों में रौनक छाने लगी है।लोगों ने अभी से ही मूंगफली, गजक, रेवडिय़ां, चिड़वड़े, बिस्कुटों व मिठाइयों आदि की खरीदारी शुरू कर दी है।तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, लेकिन इस बढ़ते खतरे के बीच खुशियां साझा कर मनाए जाने वाले लोहड़ी त्योहार को लेकर शहर के बाजार तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी व मूंगफली से सज गए हैं।
बता दें कि उत्तर भारत के इस प्रमुख लोहड़ी त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए लोगों ने भी खरीदारी शुरू कर दी है हालांकि कोरोना महामारी के चलते बाजार शाम छह बजे तक खुले रहेंगे जिसके कारण लोग दिन में खरीददारी कर रहे हैं।मिठास से भरे इस त्योहार को लेकर दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमडऩा शुरू हो गई है और पिछले सप्ताह लगातार बारिश के कारण जो लोग खरीदारी नहीं कर पाए थे, वो इन दिनों खरीदारी करने में जुटे हैं।
गौरतलब रहे कि सोलन बाजार में दुकानदार नो मास्क नो सर्विस के नारे के साथ कार्य कर रहे हैं| व ग्रहकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बाजार में गश्त की जा रही है व जो लोग नियमों की अवेलना करते हुए पाए जा रहे हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं।
Recent Comments