News portals-सबकी खबर (शिमला)
नेशनल योगासन स्पोर्ट फेडरेशन ने सूर्य नमस्कार की मुहिम चलाई है जिसमे शुक्रवार को पूरी दुनिया में एक करोड़ से ज्यादा लोग इस मुहिम में शामिल होने जा रहे हैं। यह मुहिम मकर सक्रांति पर्व परगुरुवार सुबह छह बजे से ही शुरू हो गया है। इस महायज्ञ में जुड़ने के लिए लोग प्रतिदिन लाखों कि संख्या में लोग सूर्य नमस्कार के लिए पंजीयन करा रहे हैं।सूर्य नमस्कार में शामिल होने के लिए लोगों में काफी उत्साह मिल रहा है।
नेशनल योगासन स्पोर्ट फेडरेशन के अंतर्गत हिमाचल प्रदेष योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के राज्य सचिव डा. विवेक सूद ने बताया कि सूर्य नमस्कार के अंतर्गत आठ आसन आते हैं। यह एक यौगिक प्रक्रिया है और श्वासों पर आधारित है।आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के तहत 14 जनवरी को वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम पूरे भारत और विश्व में किया जा रहा है।
भारत सरकार द्वारा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से करवाए जा रहे सूर्य नमस्कार के तहत हिमाचल प्रदेश में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम बड़े उत्साह और उल्लास से किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष लीलाधर शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्राति पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम ज्यादा प्रासंगिक है|
Recent Comments