News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
हिमाचल प्रदेश के मनाली में के सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर बनी नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग देशभर के पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। बाहर से आए सभी सैलानी टनल देखना चाहता है। 2021 की बात की जाए तो साल के आखिरी माह दिसंबर में रिकॉर्ड करीब तीन लाख पर्यटक मनाली पहुंचे।
आधुनिक तकनीक से बनी अटल टनल देखने के लिए 15 माह में करीब 17 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। अक्तूबर 2020 से दिसंबर 2021 तक पौने 18.74 लाख से अधिक पर्यटक मनाली पहुंचे।टनल ने कुल्लू-मनाली के साथ लाहौल घाटी के पर्यटन को भी पंख लगा दिए हैं। दिसंबर में रिकॉर्ड करीब तीन लाख पर्यटक पहुंचे, जबकि मई 2021 में सबसे कम 15971 पर्यटकों की मनाली में एंट्री हुई है।
होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग कुल्लू-मनाली के पर्यटन के लिए नई पहचान मिली है। यह टनल दुनिया कि पहली एसी टनल है जो केवल दस हजार से अधिक ऊंचाई पर बनाई गईं हैं|
Recent Comments