News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
प्रदेश के सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन का कहना है की जहां सरकार को ट्रक ऑपरेटर्स को निजी बस ऑपरेटर्स और टैक्सी ऑपरेटर की तरह आर्थिक राहत प्रदान करनी चाहिए। वहीं उसके उलट ट्रक ऑपरेटर्स पर ओर ज्यादा भार डाला जा रहा है| अब ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने सरकार को दो टूक कह दिया है कि यदि हाल ही में बढ़ाए गए ट्रकों के गुड्स टैक्स को जल्द वापस न लिया तो आंदोलन होगा।यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसमेर सिंह, उपाध्यक्ष बलविंद्र सिंह बिंदर, चेयरमैन सोमनाथ शर्मा आदि पदाधिकारियों ने जारी बयान में कहा कि एक तो कोरोना की मार से ऑपरेटर पहले ही आर्थिक तौर पर टूट चुके हैं|
उपर से सरकार गुड टैक्स बढ़ाने पर लगी है।ऐसे में ऑपरेटर्स की कमर पूरी तरह से टूट जाएगी। यह सरकार का सरासर अन्याय है इसका विरोध किया जाएगा। करोना के चलते पहले ही ट्रक ऑपरेटर्स को काफी मार झेलनी पड़ी है। उनका कहना है की कोरोना के चलते सरकार को चाहिए था कि ट्रकों की इंश्योरेंस और टैक्स माफ करना चाहिए था, परंतु माफ करने की वजाय सरकार ने उल्टा टैक्स ओर बढ़ा दिए हैं।
10 जनवरी को प्रदेश सरकार के द्वारा बडाये गुड टैक्स ने ट्रक ऑपरेटर्स को झटका दिया। ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि पहले छह टायर वाली गाड़ी का छह हजार और 10 टायर वाली गाड़ी का 10 हजार गुड्स टैक्स हुआ करता था। अब यह टैक्स छह टायर की गाड़ी का 10 हजार और 10 टायर वाली गाड़ी का 15 हजार गुड्स टैक्स कर दिया है। इससे पूरे प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर प्रभावित हुए हैं। इसी वि षय पर नालागढ़ के ट्रक ऑपरेटर्स भी अपना विरोध दर्ज कर चुकी है।
Recent Comments