News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश की पांवटा पुलिस ने हरियाणा के जींद निवासी सुनील कुमार को 200 नशीले कैप्सूल के साथ उत्तराखंड-हिमाचल की अंतरराज्यीय सीमा पर गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सुचना मिल रही थी कि आरोपी सुनील नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा करता है। सुचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने गोबिंदघाट नाके पर सुनील को रोक कर उसकी जांच की तो जांच के दौरान उसके पास से स्पास प्लस के 200 नशीले कैप्सूल बरामद किए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गौरतलब है कि पांवटा साहिब डीएसपी बीर बहादुर के द्वारा नशे के खिलाफ खास मुहिम छेड़ी गई है, जिसके अंतर्गत आए दिन पांवटा पुलिस नशा माफियाओं की धर पकड़ कर रही है। उधर , मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि नशे के खिलाफ खास मुहिम छेड़ी है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। तलाशी व छापेमारी जारी है।
Recent Comments