Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

NH-707 : मीनस में हुए भूस्खलन पर प्रशासन की कार्यवाही जारी , यदि कानचंद गुस्से में आगे न जाते तो टल सकता था हादसा

News portals-सबकी खबर (नाहन )

सिरमौर जिले में बीते दिनों मीनस में हुए भूस्खलन पर प्रशासन ने भले ही डीसी कम्पनी पर मामला दर्ज किया हो, लेकिन प्राथमिक जाँच में डीसी कम्पनी की लापरवाही नजर नही आ रही है, यह डीसी कम्पनी के लिए राहत भरी खबर होगी, दूसरी तरफ भूस्खलन की चपेट में आए तीन मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे को लेकर जरुरी कार्यवाही, कम्पनी व प्रशासन दोनों की तरफ से अम्ल में लाइ गई है, मृतकों के परिजनों को राहत देने के लिए कम्पनी व प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से मृतक के परिजनों को जल्द राहत मिलने के आसार है!

विभागीय जानकारी के मुताबिक राष्ट्रिय राजमार्ग 707 पर इन दिनों धडल्ले से कार्य चला हुआ है, मार्च 2023 तक कार्य कर रही सभी कम्पनियों ने मार्ग का कार्य पूर्ण करके राजमार्ग प्राधिकरण को सोपना है, ईसी दौड़ में रातदिन कार्य प्रगति पर है, ऐसे में कम्पनियां उंचे ढंगार को गिराने के लिए रात का सहारा लेती है, क्युकी मार्ग पर रात के समय आवाजाही कम होती है, सोमबार सुबह भी डीसी कम्पनी की तमाम मशीनरी सड़क पर गिरे मलबे को हटाने में लगी हुई थी, साथ ही पहाड़ी से हल्के हल्के पत्थर गिर रहे थे, मार्ग को दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया था, उसी समय टेक्सी चालक कानचन्द जो उतराखंड प्रदेश के हटाल गाव का रहने वाला था, मौका पर पंहुचा, अपनी गाडी साइड करके मौका पर डीसी कम्पनी के पेटी ठेकेदारों से सड़क खोलने को लेकर बहस करने लगा, कम्पनी के ठेकेदार उसे आगे जाने से रोक रहे थे, उसी समय पहाड़ी से बड़ी चट्टान गिरी और कानचंद को बचाने के चक्कर में तीन लोग अपनी जान गवा बेठे है!
दरअसल भूस्खलन होने के बाद सोशल मिडिया पर दर्जनों एजेंसियों ने डीसी कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जबकि कम्पनी ने पहले ही वाहनों को रोककर रखा था, प्रशासनिक जाँच ने गलत अफवाओं से जल्द पर्दा उठाने वाली है, यदि कान चंद आगे न जाते तो बड़ा हादसा टल सकता था, शिलाई प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा देने की बात कही है, जबकि डीसी कम्पनी ने अपने दोनों कर्मचारियों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने का वादा परिजनों से किया है!


उपायुक्त सिरमौर, राम कुमार गौतम ने मामले पर बताया कि विस्तृत रिपोर्ट उनके पास नहीं पहुंची है, लेकिन यह बात सामने आई है कि कान चंद डीसी कम्पनी के दो कर्मियों के साथ बहस करते हुए घटना स्थल तक पहुंचे थे, उसी दोरान पहाड़ी से बड़ी चट्टान गिरिकर तीन लोगों को अपनी चपेट में लेकर गई है, हालाँकि मौका पर कार्य कर रही डीसी कम्पनी अभी जाँच के घेरे में है, प्रशासनिक जाँच में सभी पहलुओं को बारीकी से खंगाला जाएगा!

उधर ,धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी निदेशक नरेंद्र धतरवाल ने बताया कि इस आपदा में मारे गए कंपनी के दोनों कर्मचारियों को नियमानुसार क्लेम दिया जायेगा, दोनों कर्मचारियों का कम्पनी की और से बीमा किया हुआ है जिसके तहत मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिलेगा।

Read Previous

26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद :जसविंदर

Read Next

संगड़ाह मे 54 ने पास किया ड्राइविंग टेस्ट ,10 वाहनों की पासिंग भी हुई

error: Content is protected !!