News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का सवरूप ओमीक्रोंन के मामलो में वीरवार को बढोतरी हुई हे | 20 जनवरी को ओमीक्रोंन के आठ मामले और सामने आने से अब ओमीक्रोंन वायरस के कुल मामले अब बढ़कर कुल 15 मामले सामने चुके हे |स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कहा की पहले यह ओमीक्रोंन सक्रमण केवल उन लोगो में पाया जा रहा हे जो की विदेश से आये थे लेकिन अब ये समुदायिक स्तर पर भी इसके मामले सामने आ रहे हे अधिकारी ने कहा कि 15 दिसंबर से 31 दिसंबर के बिच के मरीजो के कुल 156 नमूनों में कोविड सक्रमण पाया गया जिन्हें जीनोमसिक्वेसिंग के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रिय रोग नियत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजा गया |
अधिकारीं ने कहा कि 156 नमूनों में 43 की रिपोर्ट वीरवार को को प्राप्त हुई और इन 43 में 29 नमूनों में उत्परिवर्तन की पुष्टि हुई ,अधिकारी ने कहा की 29 नमूनों में से आठ नमूनों में ओमीक्रोंन की पुष्टि हुई हे और 21 मे डेल्टा सवरूप पाया गया |
Recent Comments