News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर हुए शास्त्री, भाषा अध्यापक, जेबीटी और सीएंडवी के अध्यापको को दो वर्ष पूरे होने के बाद भी नियमित न करने का और टीजीटी के अध्यापको का नियमितीकरण होने का मामला सामने आने से शिक्षा निदेशक प्राथमिक डॉ पंकल ललित से चर्चा करने के बाद इस मसले को हल करने का आग्रह किया है। डॉ मामराज पुंडीर ने शिक्षा निदेशक के ध्यान में इस विषय को टेलीफोन के माध्यम से लाया है। इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रदेश के 40 हजार से ज्यादा सीएंडवी,जेबीटी अध्यापको के लिए ट्रांसफर नीति बनवाई है। शिक्षको की हर समस्याओं की आवाज हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ बन रहा है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ 4 जनवरी को वेतन से सम्बंधित विसगतियो को लेकर मुख्यसचिव, पांच जनवरी को प्रदेश के सात कैबिनेट मंत्री, से मिला और एक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और मुख्यसचिव को प्रेषित की। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने अपनी रिपोर्ट में प्रदेश के एसएमसी औऱ कंप्यूटर शिक्षको को भी पूरी सेलेरी देने की मांग की है। यह शिक्षक 20 वर्षो से दस हजार की तनख्वाह पर काम कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रदेश के हर वर्ग की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुका है।जल्द सरकार इन विषयों पर फैसला लेगी।
Recent Comments