News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की सुरक्षा दीवार के लिए 4 लाख का बजट उपलब्ध हो चुका है। गत वर्ष विद्यार्थी परिषद की मांग के बाद जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल द्वारा यहां बाउंड्री वॉल अथवा तारबाड़ के लिए बजट उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की गई थी। उपायुक्त सिरमौर द्वारा एसडीपी हेड से उक्त बजट पंचायत को उपलब्ध करवाया गया। जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने बजट की सैंक्शन कॉपी जारी करते हुए बताया कि, इसके अलावा वह पालर, घाटों, भराड़ी, कोटी-धिमान, रजाणा, भराड़ी व जरग आदी को लगाकर अब तक विभिन्न पंचायतों मे करीब एक करोड़ का बजट उपलब्ध करवा चुकी है।
बता दे कि, वर्ष 2006 में खुले राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की 32 बीघा 16 बिस्वा जमीन में से जानकारी के अनुसार करीब 3 बीघा पर लोगों द्वारा निजी भवन के लिए अवैध कब्जे किए जा चुके हैं और आज तक महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अपनी जमीन पर तारबाड़ नही करवाई गई। कॉलेज प्रशासन के अनुसार पिछले 4 साल मे कईं बार तहसीलदार व एसडीएम आदि अधिकारियों कोक निशानदेही के लिए लिखा गया, मगर बार-बार मांग के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा अधिकारिक निशानदेही कर अवैध कब्जों संबंधी रिपोर्ट जारी किया जाना शेष है। महाविद्यालय की भूमी पर पंचायत द्वारा ग्रामिण हाट का निर्माण की जाने के दौरान भी प्राचार्य द्वारा एसडीएम को लिखा गया लिखा गया था।
Recent Comments