News portals-सबकी खबर(नाहन)
प्रदेश के जिला सिरमौर में तीन दिनों से हो रहीं लगातार बारिश और बर्फबारी से सामान्य जनजीवन सोमवार को भी प्रभावित रहा। लगातार बारिश के चलते जिला सिरमौर की 41 सड़कें सोमवार तक भी बाधित रहीं। जिनकी बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा दो दर्जन विभागीय व निजी जेसीबी मशीनों व लेबर लगाई गई है। लोक निर्माण विभाग 12वें वृत्त नाहन के तहत जिला भर में जारी बारिश से 41 सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर भू-स्खलन, भारी मलबा आने से बाधित हुआ है। लोक निर्माण विभाग 12वां वृत्त के डिजाइन इंजीनियर ईं. दिनकर शर्मा ने बताया कि दो दिनों की भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग को 246.173 लाख नुकसान हो चुका है।
जिला के गिरिपार क्षेत्रों में विद्युत की एचटी व एलटी विद्युत लाइनों के डैमेज होने से दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है, जिसके चलते दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं एक दर्जन से उपर ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं| जिला में जारी बारिश से गिरि व जलाल नदी में जलस्तर बढ़ा है। आवासीय अभियंता इंजीनियर यशपाल धीमान ने बताया कि 24 घंटे में गिरि पावर हाउस में 88 क्यूसेक पानी का प्रति सेकंड रिकार्ड किया गया है, जबकि विद्युत जनरेशन 24 घंटे में 1190 मेगावाट तक बढ़ा है।
उधर जिला सिरमौर में 48 घंटे की बारिश से न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरा है। वहीं 24 घंटे में जिला सिरमौर के संगड़ाह में 52 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि 24 घंटे में जिला मुख्यालय नाहन में 22 मिलीमीटर वर्षा, जबकि रेणुकाजी में सर्वाधिक 53 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।उधर कृषि व बागबानी अधिकारियों के अनुसार जारी बारिश फसलों व स्टोन फ्रूट के लिए वरदान साबित हो रही है।
Recent Comments