News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के विभिन्न क्षेत्रों में 27 जनवरी को विधुत आपूर्ति बंद रहेगी| जानकारी देते हुए विधुत बोर्ड सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने बताया कि पांवटा उपमंडल के बाजार सहित गोविंद घाट, किरपाल शिला, शमशेरपुर, बैंक कालोनी, वाई पॉइंट नजदीक मंगला किलीनिक, बांगरन चौक, नजदीक एसबीआई, एडीबी ब्रांच,एकता कोलोनी, भाटिया पैलेस,
पॉल विश्राम गृह, मोगीनन्द में बिजली बाधित रहेगी, विभागीय जानकारी के अनुसार राष्ट्रिय राजमार्ग 707 पर बिजली लाइनों पर मरमत कार्य प्रगति पर है इसलिए विधुत बोर्ड ने एक दिन का बिजली को बंद करने का फेसला लिया है और सम्बन्धित क्षेत्र से अपील की गईं है की बिजली से सम्बन्धित कार्य व विधुत उपकरणों से होने वाले कार्यो को समय पर निपटा ले|
Recent Comments