News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
52वें पूर्ण राज्य दिवस पर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों व पेशनरों को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ी सौगात दी है। 31 फीसद डीए की घोषणा सहित छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने की भी घोषणा की है। इसके अलावा पेंशन के लिए इनकम की शर्त 35 हजार से बड़ा कर 50 हजार रुपए किया गया हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में करीब 11 लाख उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में सस्ती बिजली मिलेगी। इसके अलावा 60 यूनिट तक प्रदेश सरकार मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। 125 यूनिट तक उपभोक्ताओं पर मात्र एक रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल लिया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश के किसानों को भी सरकार ने सस्ती बिजली देने का फैसला किया है। सरकार की ओर से किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली प्रदान की जाएगी।
उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में सस्ती बिजली मिलेगी। इसके अलावा 60 यूनिट तक प्रदेश सरकार मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। 125 यूनिट तक उपभोक्ताओं पर मात्र एक रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद वेतनमान में एक और विकल्प मिला है। पेंशनर्स को भी पंजाब की तर्ज पर पेंशन लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से 31 प्रतिशत किया गया। पुलिस जवानों के पे-बैंड में भी संशोधन किया गया है। पुलिस कांस्टेबल आठ साल की बजाय अब दो साल के बाद ही रेगुलर वेतनमान पाएंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने आज मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का व उनकी पूरी कैविनेट का धन्यवाद किया।
Recent Comments