News portals-सबकी खबर (कफोटा )
प्रदेश सरकार ने जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दूसरे उपमंडल खोलने को लेकर हरी झंडी दे दी है, सरकार ने उपमंडल कफोटा का अतिरिक्त चार्ज शिलाई एसडीएम को देकर जल्द कार्यालय खोलने की व्यवस्था करने के आदेश जारी किए है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के उन गिनेचुने विधानसभा क्षेत्रों में आ गया है, जहां एक विधानसभा के अंदर दो-दो उपमंडल स्थापित किए गए है,जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है, कफोटा निवासी एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार कर रहे है। इससे पहले प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई प्रवास के दौरान कफोटा में उपमंडल खोलने की घोषणा की थी, कार्यालय खोलने को लेकर 7 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई थी और इसी माहं के अंदर प्रदेश सरकार ने कार्यालय खोलने के जहां आदेश पारित किए है, वहीं उपमंडलाधिकारी शिलाई को कफोटा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है|
गौरतलब हो कि शिलाई विधानसभा के इतिहास में यह पहला ऐसा विकासात्मक कार्य है, जिसकी वर्तमान सरकार ने घोषणा करके साथ साथ पूर्ण किया है, इससे पहले सरकार की दर्जनों ऐसी योजनाएं है, जिनके कार्य वर्षों से अधर में लटके हुए है, कफोटा निवासियों ने प्रदेश सरकार का विशेष आभार व्यक्त किया है। यदि राजनेतिक पृष्टभूमि से कफोटा क्षेत्र को देखा जाए तो कफोटा कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है, आजादी से वर्तमान समय तक कांग्रेस क्षेत्र में 3 से पांच हजार की लीड लेती आई है, बावजूद उसके कांग्रेस प्रत्याशी ने क्षेत्र के विकास में अधिक रुचि नहीं दिखाई है,
लेकिन भाजपा ने अपनी हारी हुई सरहद पर विकास की नींव रखी है, क्षेत्र के लोगों को वह तोहफा दिया है, जिसका कांग्रेस प्रत्याशी ने कभी जनता के बीच जिग्र भी नहीं किया था, ऐसे में क्षेत्रवासी भाजपा को कितना समर्थन देते है यह तो आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजे बता पाएंगे, लेकिन वर्तमान सरकार ने कफोटा क्षेत्र में विकास की नींव उपमंडल कार्यालय खोलकर रखी है। कार्यालय खुलने से अब क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लोगों को घरद्वार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी।
Recent Comments