News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में वर्ष 2019 से लंबित पार्क का निर्माण कार्य मौजुदा बजट के मुताबिक एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। खंड विकास अधिकारी के अनुसार मौजुद 27 लाख के बजट के मुताबिक 8 बीघा 11 बिस्वा भूमी पर बने इस पार्क का आधारभूत ढांचा तैयार हो चुका है। यहां खेल मैदान को समतल किए जाने व फिनिशिंग का काम शुरू हो चुका है, जो अगले 2-3 दिन मे पूरा हो जाएगा। क्षतिग्रस्त गेट की मुरम्मत, बैंच लगाने व शौचालय मे पानी की व्यवस्था करने जैसे फिनिशिंग संबधी काम भी सप्ताह भर के भीतर हो जाएंगे। उपलब्ध 27 लाख के बजट मे से जानकारी के मुताबिक पार्क लगभग तैयार हो चुका है तथा गत वर्ष पार्क की सुरक्षा दीवार मे आई दरारों की भी पंचायत द्वारा मुरम्मत करवाई जा चुकी है। इस बारे उपायुक्त सिरमौर से की गई शिकायत को लेकर एसडीएम संगड़ाह द्वारा जांच की जा रही है। गौरतलब है कि, वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी को 1990 के दशक मे सिरमौर की 71 अवैध व अवैज्ञानिक चूना खदानों को बंद करवाने तथा 1995 मे चीन के बिजिंग मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन मे दीप प्रज्वलित करने के लिए भी जाना जाता है। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, मौजुदा बजट के मुताबिक पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होने कहा कि, मैदान को समतल करने व फिनिशिंग के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है और काम 2-3 दिन मे पूरा हो जाएगा।
क्षेत्र के भाजपा नेताओं के अनुसार आगामी अप्रेल माह मे संगड़ाह मे पार्क सहित 31 मार्च तक तैयार होने वाली करीब 24 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन मुख्यमंत्री से करवाने का आग्रह किया जाएगा। गत 7 जनवरी को एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली रोड फिटनेस कमेटी द्वारा बस के लिए पास की जा चुकी 8 करोड़ 78 लाख की बोरली-सीऊं व 2 करोड़ की उंगर-कांडो सड़कें जहां लोकार्पण के लिए तैयार है, वहीं संबधित अधिकारियों के अनुसार के अनुसार करीब साढ़े 6 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना बाऊनल-रजाणा, 7 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन व 30 लाख के मुख्यमंत्री लोक भवन आदि परियोजनाएं आगामी 31 मार्च तक पूरा किया जाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किंकरी पार्क समिति अध्यक्ष विजय आजाद ने मौजूदा बजट के मुताबिक पार्क तैयार करने के लिए सरकार, विभाग व प्रशासन तथा पूर्व उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी का धन्यवाद किया तथा मुख्यमंत्री से इसका उद्घाटन करवाने की इच्छा जाहिर की। गौरतलब है कि, पार्क समिति, संगड़ाह विकास मंच तथा हरिजन लीग आदि संगठनों द्वारा 30, दिसंबर 2007 को किंकरी देवी के निधन के बाद से लगातार उनकी समृति मे पार्क की मांग की जा रही थी। गत वर्ष 5, जून को समिति द्वारा पार्क मे पर्यावरण संग्रहालय बनाने व यहां किंकरी देवी की भव्य प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर को लेकर एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा जा चुका हैं।
Recent Comments