News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण जहां ठप बिजली व्यवस्था बोर्ड ने बहाल कर ली है। तो वही बोर्ड ने 3490 ट्रांसफार्मर शुरू कर दिए हैं। इन ट्रांसफार्मर के शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। जनवरी महीने में दो बार बर्फबारी हो चुकी है और इस दौरान प्रदेश भर में करीब 3500 ट्रांसफार्मर बंद हुए थे। इन ट्रांसफार्मर को बहाल करने के लिए बिजली बोर्ड ने बर्फबारी के बीच ही कर्मचारियों को तैनात कर दिया था।
बिजली बोर्ड के प्रदेश भर में 34 हजार 855 ट्रांसफार्मर हैं। इनमें से करीब 10 प्रतिशत पर बर्फबारी का असर देखने को मिला था। ट्रांसफार्मर बंद होने से शिमला और चंबा जिला में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। अब बिजली बोर्ड के 10 ट्रांसफार्मर बंद हैं। इनमें से चंबा में छह ट्रांसफार्मर अभी तक बहाल नहीं हो पाए हैं।
बिजली बोर्ड की टीम इन्हें बहाल करने में जुटी है। जबकि मंडी में दो और शिमला सहित कुल्लू में 1-1 ट्रांसफार्मर फिलहाल बंद है। बिजली बोर्ड को अब तक करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बर्फबारी के बीच लोगों मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
Recent Comments