News portals-सबकी खबर (शिलाई )
विकासखण्ड शिलाई विकासात्मक कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत शिलाई विधानसभा के वर्तमान विधायक हर्षवर्धन चौहान ने डीसी सिरमौर से 25 विकासात्मक कार्यों पर जांच की मांग रखी है, जिसमे डीसी सिरमोर ने कडा संज्ञान लेते हुए जिला स्तरीय जांच कमेठी बनाई है, एडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी ने बीडियो शिलाई और हर्षवर्धन की मोजुदगी में विकासखण्ड कार्यालय में शिकायत सम्बन्धित दस्ताबेजों की जांच की गई है।
विधायक हर्षवर्धन ने बताया कि विकासखण्ड में 100 से अधिक शिकायतें विभिन्न पंचायतों से आई है, लैकिन शिकायतों पर अभी तक कोई कारवाही अम्ल में नही लाई गई है, फाइलों को अलमारियों में छुपा कर रखा जाता है, विकासखण्ड के भ्रष्ट कर्मियों द्वारा कार्यों मे अनियमिताएं वर्ती जा रही है।
उन्होंने बताया कि विभाग की मिलीभगत से कई विकासात्मक स्कीमों को कागजों में पूर्ण दिखाया गया है, जबकि मोका पर कार्य हुआ ही नहीं है, जांच के आदेश के बाद ब्लाक स्तरीय निरिक्षण कमेटी मोका का निरक्षण किए बिना केवल कागजों की खानापूर्ति कर रही है, कई शिकायतों पर कार्यवाही का व्योरा सीएम व डीसी सिरमौर द्वारा वीडियो कार्यालय शिलाई से महीनों पहले मांगा गया है, लैकिन विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली ने कार्यवाही का व्योरा अब तक पेश नहीं किया है।
उधर ,एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि जिलाधीश सिरमोर के आदेशानुसार जांच कमेटी द्वारा विकासखण्ड अधिकारी व स्थानीय विधायक शिलाई की मोजुदगी में शिकायत सम्बन्धित दस्ताबेजों की जांच की हुई है, जिसमें से सात शिकायतों के दस्ताबेज जांच के लिए साथ लिए गए है, दस्ताबेजों की जांच के बाद मोका का निरिक्षण किया जायेगा।
Recent Comments