News portals-सबकी ख़बर(संगड़ाह)
नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों द्वारा बुधवार को बीएमओ कार्यालय के बाहर काम छोड़ हड़ताल की गई। स्वास्थय खंड में कार्यरत 14 के करीब कर्मचारियों द्वारा आज कोई कामकाज नहीं किया गया, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही। एनएचएम कर्मचारी संघ की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र ने कहा कि, पिछले कईं साल से सरकार द्वारा उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है।
स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों को बहुत कम वेतन मिलने से उन्हे परिवार पालना मुश्किल हो गया है। एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार से उन्हें नियमित करने अथवा ठोस नीति बनाए जाने की मांग की।
गौरतलब है कि, क्षेत्र में एनएचएम कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल मे सराहनीय कार्य किया गया है और गत वर्ष डिग्री कॉलेज संगड़ाह में खुले कोविड केयर सेंटर के प्रभारी भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत डॉ जितेंद्र थे। स्वास्थय खंड संगड़ाह के 26 हेल्थ सबसेंटर मे से जहां 19 मे एक भी कर्मचारी न होने से ताले लग चुके हैं, वहीं उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद सीएचसी मे 4 की जगह केवल 1 डॉक्टर उपलब्ध है और बीएमओ का पद भी खाली है। ऐसे मे राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के कर्मचारी ही कोरोना मरीजों को अधिकतर सेवाएं दे रहे हैं, जो आज हड़ताल पर रहे।
Recent Comments