News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के दूरदराज गांव चौकण के निशांत शर्मा ने नीट परीक्षा उतीर्ण कर यह साबित कर दिया है कि, कड़ी मेहनत से इंसान अपनी तकदीर खुद बदल सकता है। नौहराधार तहसील की भराड़ी पंचायत चौकण गांव के निशांत शर्मा ने ओबीसी कोटे से हिमाचल में 7वां रेंक प्राप्त कर 572 रैंक हासिल कर एमबीबीएस की परीक्षा उतीर्ण की है।
निशांत शर्मा के पिता उमादत्त शर्मा छोटे किसान है तथा माता शकुंतला देवी गृहणी है। उमादत्त शर्मा के दो लड़के है और छोटा लड़का शिमला विश्विद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। निशांत शर्मा की पढ़ाई जमा दो तक एसवीएन नाहन से पूरी की। निशांत के पिता उमादत्त शर्मा ने बताया कि, बुधवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज में प्रशिक्षण हेतु दाखिला ले लिया है। इस कामयाबी से इनके घर मे बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है। बहराल निशांत शर्मा के इस कामयाबी से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
Recent Comments