News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रदेश में शिक्षको की समस्याओं को समय समय पर सरकार के तक पहुचाने की कोशिश करता है। प्रदेश के कर्मचारियों के प्रति आपका हमेशा से सॉफ्ट कार्नर रहा है।हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ शिक्षको के कुछ विषयों को आपके ध्यान में लाने का प्रयास कर रहा है। आशा है हिमाचल प्रदेश सरकार इन विषयों पर गंभीरता से विचार करेगी।
1.शिक्षा विभाग में 20 वर्षो से कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षको के लिए तर्कसंगत नीति विभाग अपने अधीन लेने की कृपा करें।
2. पिछले 10 वर्षो से विद्यालयों में सेवाएं दे रहे एसएमसी अध्यापको की नीति में बदलाव करते हुए क्लास 9 औऱ क्लॉज़ 10 को हटा कर इनकी नोकरी पर लटकी तलवार से छुटकारा दिलाये। इससे पूर्व पैरा टीचर पॉलिसी , पेट टीचर पॉलिसी, पीटीए टीचर पॉलिसी ओर EGS ओर NRST के तहत नियुक्त अध्यापको की नीति में रेगुलर आने या प्रोमोशन पर आने पर उनकी नोकरी खोने का खतरा बरकरार था। बाद में आप के आशीर्वाद से सभी 15000 अध्यापक नियमित हो गए।
3. हिमाचल सरकार ने प्रदेश के 45000 शिक्षको के लिए अंतर जिला ट्रांसफर नीति बनवाई है। जिसका हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आपका आभार व्यक्त करता है। हाल ही में आपने प्रदेश में अनुबंध काल को घटा कर दो वर्ष कर दिया है। जिससे प्रदेश में हजारों कर्मचारियों को लाभ हुआ है। अंतर जिला ट्रांसफर हुए शिक्षको को कई जिलों ने जिसमे मंडी, बिलासपुर, कुल्लू, सिरमौर ओर सोलन ने 2 वर्ष पूरे होने के बाद रेगुलर करने से रोक दिया है। प्रदेश के बाकी जिलो में ट्रांसफर हुए शिक्षको को नियमित कर दिया है। ऐसे उप शिक्षा निदेशकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इन्हें नियमित किया जाए।
4. मुख्यमंत्री द्वारा मंडी जिला में 8 अगस्त को घोषणा के अनुसार हमारी 12 मांगे आज भी पेंडिंग पड़ी है । आप से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षको की समस्याओं को ओर पिछले बजट सत्र में उच्च स्तरीय कमिटी बनाने के बाद भी शिक्षको की समस्याए यथावत है। आप से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ को बैठक हेतु बुलाकर समस्याओं पर चर्चा करें।
5.प्रदेश के महाविद्यालयों में दो वर्ष पूरा कर चुके सह प्राचार्य को जल्द नियमित किया जाए।
6. टीजीटी, जेबीटी, सीएंडवी की परीक्षा का कॉमिशन पास कर चुके परीक्षार्थी को तुरंत नियुक्ति दी जाए।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ उपरोक्त विषय को आपके ध्यानार्थ लाकर कार्यवाही की उम्मीद करता है। जिससे इन शिक्षकों की समस्याओं का निवारण किया जा सके। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ समस्त शिक्षा वर्ग की तरफ से आभारी रहेगा।
Recent Comments