News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में हाटी समिति द्वारा विकास खंड संगड़ाह की 44 पंचायतों मे आगामी 12 से 27 फरवरी तक खुमली बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों मे 1970 के दशक से लंबित गिरिपार को जनजातिय दर्जे की मांग को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार पर दबाव बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी। इस दौरान समिति द्वारा पंचायत व ग्राम इकाइयों को सुदृढ़ करने के प्रयास भी किए जाएंगे।
बुधवार को डिग्री कॉलेज संगड़ाह मे केंद्रीय हाटी समिति अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा व ब्लॉक हाटी समिति पदाधिकारी रविंद्र वर्मा, मनोज कमल, राजेन्द्र ठाकुर, हीरापाल शर्मा, भीम सिंह तथा हेमचंद शर्मा आदि समिति की संगड़ाह इकाई के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में हाटी समिति की सांस्कृतिक उपसमिति का भी गठन किया गया। डिग्री कॉलेज संगड़ाह के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा सांस्कृतिक उपसमिति के अध्यक्ष तथा दिनेश शर्मा सचिव चुने गए।
समिति अध्यक्ष डॉ कमल ने कहा कि, प्रदेश व केन्द्र मे सत्तासीन भाजपा सरकार के कंई आला नेताओं के आश्वासनों के बावजूद गिरिपार को जनजातीय दर्जे की मांग पूरी नहीं हुई और आरजीआई द्वारा संबंधित फाईल पर एक के बाद एक ओब्जेक्शन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व यदि गिरिपार को अनुसूचित जनजाति दर्जा नहीं मिला तो समिति आंदोलन तेज कर सकती है। किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कृषि विभाग व प्रदेश सरकार से लहसून में लगने वाले सड़न रोग से इस नकदी फसल को बचाने के उपाय करने की अपील की।
Recent Comments