News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाच्घल प्रदेश के जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले चुराह उपमंडल में तैनात वन मंडल अधिकारी को गलत जानकारी देने के आरोप में निलंबित किया है। निलंबन के बाद अधिकारी को मुख्य वन संरक्षक (वाइल्ड लाइफ) शिमला कार्यालय में भेज दिया गया है। इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन निशा सिंह ने आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है आरोपी डीएफओ बिना पूर्व सूचना के अपना क्षेत्र नहीं छोड़ पाएंगे। इस बारे में अब वन विभाग पूरे मामले की जांच करेगा और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाएगी तब तक आरोपी अधिकारी को डीएफओ को शिमला में ही ड्यूटी पर रहना होगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गलत जानकारी देने के मामले में डीएफओ चुराह की भूमिका की जांच होगी। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।
जांच के दौरान डीएफओ को शिमला में रहना होगा और वह बिना बताए कहीं भी दूसरी जगह नहीं जा पाएंगे। वन विभाग इस पूरे मामले की तह तक जाएगा और सभी साक्ष्य जुटाए जाएंगे। साक्ष्य सही पाए जाते हैं, तो इसकी भी जांच की जाएगी कि किन परिस्थितियों में वन विभाग के डीएफओ को गलत जानकारी देने के लिए बाध्य होना पड़ा।
Recent Comments