News portals-सबकी खबर (शिलाई )
प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ ने प्रदेश भर मे दो घंटे के लिए ओपीडी को बंद रखने का निर्णय लिया, प्रदेश के सभी चिकित्सक 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक पेन डाउन हड़ताल रखी, हालाँकि पेन डाउन स्ट्राइक के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रही, चिकित्सा खण्ड शिलाई में भी सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक पेन डाउन हड़ताल के चलते ओपीडी बंद रही |
उधर ,बीएमओ शिलाई अभय राणा ने बताया कि वेतन विसंगतियों के लिए सरकार ने चिकित्सक संघों को दरकिनार किया है, जिसपर चिकित्सक संघ ने दो घंटे पेन डाउन हड़ताल का निर्णय लिया है, चिकित्सक संघ के निर्णय के तर्ज पर शिलाई में भी सभी चिकित्सकों ने पेन डाउन स्ट्रीक कर दो घंटे के लिए ओपीडी को बंद रखा है |
उन्होंने बताया कि चिकित्सक संघ की मांगों को जब तक पूरा नही किया गया चिकित्सक संघ दो घंटे के हड़ताल पर बैठे रहेंगे, यदि सरकार फिर भी चिकित्सक संघ की कोई सुन्वाही नही करती है, तो आने वाले समय में बड़ा आन्दोलन किया जायेगा तथा समूचे प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं बंद करके चिकित्सक हड़ताल पर बैठ जाएंगे |
Recent Comments