News portals-सबकी खबर (शिलाई )
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा शिलाई द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत नावणा भटवाड़ के गांव भटवाड में किया गया, जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक मामचंद शर्मा ने की ,इस मौका पर बैंक का कार्यकारी अधिकारी मनजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
बैंक प्रबंधक मामचंद शर्मा ने ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।उन्होंने बैंक द्वारा चलाई जा रही ऋण सुविधाओं जैसे किसान क्रेडिट ,कार्ड मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन ऋण योजना, पीएमजीईपी ऋण योजना आदि के बारे में जानकारी दी ।
इसके अतिरिक्त उन्होंने अपना एटीएम पिन किसी के साथ सांझा ना करने को कहा और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने को कहा। उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ने के लिए भी कहा । इस मौका पर गांव के नम्बरदार, स्वयं सहायता समूह जय मां ठारी की सदस्य महिलाएं एंव अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Recent Comments