News portals-सबकी खबर (बिलासपुर )
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के सटी बंदला पंचायत में शनिवार को एक पालतू कुत्ते नौ वर्षीय बच्ची पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल बच्ची के परिजनों उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया जहां बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है।
वही पुलिस ने भी परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्ची के मामा विक्रम चंद निवासी बंदला ने बताया कि जब वह गोशाला के पास थे, तो वहां घास काट रही एक महिला ने जोर-जोर से आवाजें लगाईं कि कुत्ते ने एक लड़की को काट दिया है, जिसे सुनकर वह तुरंत वहां पहुंचे और बच्ची को कुत्ते से छुड़वाने की कोशिश की। इसी बची उनके अन्य रिश्तेदार भी वहां आ गए।
भारी मशक्कत के बाद बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। अस्पताल में मौजूद डा. शुभम ने बताया कि उनके पास डॉग बाइट का केस कैटेगिरी थ्री आया था। नेत्र विशेषज्ञ की सलाह लेने के बाद मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया है।
Recent Comments