News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के दूरदराज गांव कजवा मे मौजूद उच्च पाठशाला मे कैरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य स्वास्थ्य कर्मी 1 फुट तक बर्फ से ढके रास्ते को पार कर पहुंचे। करीब आधे घंटे के बर्फीले पहाड़ी मार्ग पार करने के बाद स्वास्थय कार्यकर्ता कमला शर्मा तथा आशा वर्कर विमला व शीला की टीम द्वारा 34 छात्रों को वैक्सीन लगाई गई।
ग्रामीणों ने विकट परिस्थितियों में यहां वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद किया। सोमवार को विकट परिस्थितियों में टीकाकरण के लिए पंहुची फ्रंटलाइन वर्कर्स की टीम की तीनों सदस्य महिलाएं ही थी। स्वास्थय खंड संगड़ाह के 26 मे से 19 स्वास्थय उपकेंद्रो मे 1 भी स्वास्थय कर्मी न होने से ताले लगने की नौबत आ चुकी है।
गौरतलब है कि, गत 3 फरवरी को क्षेत्र में हुए भारी हिमपात के बाद से हालांकि लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सभी बस योग्य सड़कों से बर्फ विभाग द्वारा बढ़ाई जा चुकी है, मगर कजवा गांव जैसे एंबुलेंस अथवा लिंक रोड से हटाया जाना शेष है।
Recent Comments