News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। वहीं निचले एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी के आसार नहीं हैं। इन इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 फरवरी तक ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम के मिजाज बदल सकते हैं और अगले चार दिन पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा।
उधर, मंगलवार को भी शिमला सहित कई इलाकों में दिन भर धूप खिली रही। इससे मौसम खुशगवार बना हुआ है। राज्य में अधिकतम तापमान में उछाल आने से शीतलहर का प्रकोप कम हुआ है। हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है और जनजातीय व पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी पारा माइनस में बना हुआ है।
Recent Comments