News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
बहुउद्देशीय परीयोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा की जिला सिरमौर में बिजली के सुधारीकरण व सुदृढ़ीकरण पर 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के गोंदपुर में 105 करोड़ रुपए की लागत से 220केवी सबस्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिससे जिला सिरमौर में आने वाले 25 सालों तक बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।
पांवटा साहिब के गोंदपुर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत की अधिक मांग को देखते हुए 132/33 के.वी. विद्युत उप-केन्द्र गोंदपुर की वर्तमान क्षमता 94.5 एम.वी.ए. को बढ़ाने हेतु 16 एम.वी.ए. के एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर कि स्थापना की जाएगी जिसका शिलान्यास आज बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि जिला में बिजली की लाइनों में लगे सभी लकड़ी के पोल को शीघ्र ही बदल दिया जाएगा।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस विद्युत उप-केन्द्र की वर्तमान क्षमता 94.5 एम.वी.ए. है। 132/33 के.वी. पर 16 एम.वी.ए. के एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना के बाद इस उपकेन्द्र की कुल क्षमता 110.5 एम.वी.ए. हो जाएगी। विद्युत उप-केन्द्र गोंदपुर द्वारा वर्तमान में 132/33 के.वी. पर 31.5 एम.वी.ए. क्षमता के दो तथा 132/11 के.वी. पर 31.5 एम.वी.ए. क्षमता के एक ट्रांसफार्मर से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
इस क्षेत्र में उद्योगों की संख्या अधिक होने के कारण उप-केन्द्र के 33/11 के.वी. ट्रांसफार्मरों पर अत्याधिक विद्युत् भार बढ़ जाने के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने उप-केन्द्र गोंदपुर की क्षमता को बढ़ाने के लिए 16 एम.वी.ए. का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को स्थापित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को स्थापित करने में लगभग 2 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत आएगी। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 31 मई, 2022 तक इस ट्रांसफार्मर को स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे कि इस क्षेत्र के लोगों, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल है, को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से जिला सिरमौर में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों सहित आस-पास की लगभग 50 पंचायतों के 70 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री ने भूपपुर से यमुना तट लिंक रोड के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर 68.20 लाख रुपए व्यय होंगे।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, ओएसडी शेखरानंद उपरेती, जिला परिषद सदस्य श्रवण, पार्षद दीपक, बिजली बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर, अधीक्षण अभियंता गुरप्रीत सिंह व मनदीप सिंह, अधिशासी अभियंता सुमित व अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता के.एल. चौधरी, उद्योगपति सतीश गोयल व अरुण गोयल, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत अमरकोट राकेश, चरणजीत सिंह व राहुल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Recent Comments