News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बर्फ से करीब 4 माह तक ढकी रहने वाली उपमंडल संगड़ाह की जूईधार चोटी के पर्यटन विकास की कवायद शुरू हो चुकी है। पर्यटन विभाग द्वारा एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से खंड विकास अधिकारी को अब तक 7 लाख का बजट उपलब्ध करवाया जा चुका है। उक्त राशि से हाल ही मे यहां रेस्टिंग पॉइंट, गेन्ट्री अथवा साइन बोर्ड तथा व्यूप्वाइंट आदि का निर्माण करवाया जा चुका है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जांच 27 फरवरी 2021 को तत्कालीन उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी, एसडीएम संगड़ाह, सहायक पर्यटन अधिकारी व डीएफओ 5 किलोमीटर पैदल चलकर जूईणधार चोटी पर पंहुचे तथा यहां पर्यटन विकास की रुपरेखा तैयार की। उन्होने क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए शुरुआती बजट उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार, प्रशासन व पर्यटन विभाग का धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि, गत वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा 27 लाख के किंकरी देवी पार्क संगड़ाह के लिए भी 6 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया था। सहायक पर्यटन विकास अधिकारी सिरमौर राजीव मिश्रा ने कहा कि, जूणीधार-गत्ताधार रूट पर रेस्टिंग पॉइंट, गेंट्रीज व व्यू पांइट के निर्माण के लिए उक्त बजट उपलब्ध करवाया गया।
Recent Comments